शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

दोहरे हत्याकांड में घायल महिला की भी हुई मौत

दोहरे हत्याकाण्ड के दौरान घायल महिला की भी हुई मौत 


प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में नया गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकण्ड में घायल महिला की उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। 
शिवकुटी के नया गांव निवासी सुषमा 60 पत्नी स्वर्गीय भारत के बेटे आनन्द कमार 32वर्ष एवं जुनैद उर्फ डोसा को 28 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश एवं जुए को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार एवं लाठी डण्डे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। बेटे की चीख सुनकर पहुंची सुषमा देवी को हमलावरों ने घायल करने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सुषमा को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहर गए। जहां उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद सुषमा ने जीवन की अन्तिम सांस लीरू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। बाद में परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में लेक । सूचना पर शिवकुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...