बरहा में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस मौजूद
प्रयागराज! मांडा थाना क्षेत्र के बरहाकला गांव में शुक्रवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे के आसपास पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें राधेश्याम बिंद उम्र 55 वर्ष पुत्र महादेव की मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, और वहीं अशोक कुमार,उमेश कुमार, विनोद कुमार, इंदु देवी,गुड़िया, अंजली, सिद्धार्थ समेत अन्य एक ही परिवार के कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर दिव्या चौकी के उपनिरीक्षक शिवांशु पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।
बता दें कि विपक्ष से शिवचंद, दीपचंद को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है,जबकि विवाद में शामिल राधेश्याम बिन्द, पप्पू, दीपक,शुभम,सोनी व विपक्ष के दो दामाद शामिल थे,जो मौके से फरार है। उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों की माने तो दोनो पक्षो में जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है। शुक्रवार कज शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास मृतक विपक्ष राधेश्याम बिन्द परिवार के साथ मृतक जमीन के समीप लगे पौधों की कटाई कर रहा था,इसी दरम्यान दोनो पक्षो में विवाद शुरू हो गया,और मारपीट हो गयी,जहा श्यामलाल की कटवासे-बल्लम से हत्या कर दी गयी,जबकि मृतक परिवार से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए,जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.