बुधवार, 13 नवंबर 2019

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिंदू महासभा

पांच एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दिए जाने पर असंतुष्ट हिन्दू महासभा सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी


रविन्द्र कुमार द्विवेदी
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया आवेदन प्रपत्र


नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक विद्युत कॉलोनी निजामुद्दीन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई । बैठक में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ९ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए निर्णय को ऐतिहासिक बताया गया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक में कहा कि हिन्दू महासभा जिला फैजाबाद अध्यक्ष गोपाल सिंह विशारद ने जिला सिविल न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था , उस वाद के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय की मोहर ९ नवंबर को लगा दी । सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अखिल भारत हिन्दू महासभा और देश  एक अरब। सधिक हिन्दू आबादी की धार्मिक आस्था की जीत है ।
रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने मुस्लिम पक्षकारों को पांच एकड़ जमीन देने के निर्णय पर असंतोष जताया और कहा  हिन्दू महासभा इस निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर अपने अधिवक्ताओं से परामर्श लें रही है । सर्वोच्च न्यायालय में हिन्दू महासभा के पैरोकार अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और हिन्दू महासभा के अधिवक्ता हरि शंकर जैन से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी निरंतर संपर्क में है। डॉ रामेश्वर उपाध्याय ने बताया असद्दुदीन ओवैसी को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर भड़काऊ भाषण देने पर गिरफ्तार करना चाहिए अनुमोदन हिन्दू स्वराज्य सेना प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य सुनीता और खोड़ा मंडल अध्यक्ष निशा ने किया ।
यह जानकारी देते हुए हिन्दू महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री रीता मिश्र ने बैठक के बाद जारी बयान में बताया  बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बडसीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव २०२० की तैयारियों का आगाज करते हुए प्रत्याशियों के चयन के  लिए आवेदन प्रपत्र जारी किया । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के टिकट पर चुनाव लडने के इच्छुक हिन्दू प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष महेश चंद चोला से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन प्रपत्र भरकर चयन समिति के अध्यक्ष के पास ही जमा करवाना होगा । बैठक में सीमा रानी को हिन्दू महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
रीता मिश्र के अनुसार  बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर  रामेश्वर उपाध्याय ने सीमा रानी के महिला अध्यक्ष होने पर शुभकामनाए दी और उन्हें  दिल्ली महिला सभा की प्रदेश कार्यसमिति गठित करने का निर्देश जारी किया । अपने संबोधन में कुछ सदस्यों के साप्ताहिक बैठक के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण  साप्ताहिक बैठक का क्रम विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा । कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उपाध्याय ने चुनाव प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव से हुई फोन वार्ता से भी पदाधिकारियों को अवगत करवाया । 
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान ने एक दिसम्बर के प्रदेश कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी मांगी । प्रदेश पदाधिकारियों ने सौंपी जाने वाली हर जिम्मेदारी को पूरा करने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...