सोमवार, 11 नवंबर 2019

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर  में अभी भी प्रदूषण का कहर जारी है। दमघोंटू हवा से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। आज यानि सोमवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सोमवार  सुबह 10.37 बजे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया। जबकि रोहिणी, बवाना और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 380, 375 और 373 था। कहा जा रहा है कि एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'बहुत खराब' रह सकता है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में औसत 321 दर्ज किया गया था। इसी तरह से रविवार को ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा खराब था। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी और पूवार्नुमान सेवा 'सफर' ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'गंभीर' होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार शाम चार बजे 321 दर्ज किया जो शनिवार के 283 से अधिक है। दिल्ली में 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से अधिकतर ने वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बार फिर पड़ोसी राज्यों से पराली जलाये जाने पर तत्काल रोक लगाने और किसानों को पराली प्रबंधन के लिए मशीनें आवंटित करने में तेजी लाने का एक बार फिर आग्रह किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...