देश की तरक्की को हमेशा सोचते थे चाचा नेहरू: तलत
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया
कौशाम्बी! पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कसेंदा स्थित एसपी कन्वेंट स्कूल में बहुत धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने फूलमाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया! तलत अजीम ने कहा कि श्रद्धेय जवाहर लाल नेहरु राष्ट्र कि प्रगति के लिए इतने मुखर थे कि उन्होंने हमेशा देश के बच्चों और युवाओं की प्रगति के लिए परिकल्पना की उन्होंने देश के बच्चों के भविष्य के लिए आज़ादी के वक्त ही सोंच लिया था और उन्होंने आई आई टी एम्स, इसरो, एचएएल, बी॰एच॰ई॰एल॰ और ना जाने कितनी संस्थाओं का गठन किया जिसका परिणाम है कि भारत आज चाँद पर पहुँच गया और भारत के युवा पूरे विश्व में देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।
इस मौके पर मजहर लाईक, अर्शी मज़हर, नरेंद्र यादव, शम्भू कुशवहा, माशूक़ अहमद, रणजीत यादव, कामरान अज़ीम, बबलू कुशवाहा स्कूल के अध्यापक छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राजकुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.