शनिवार, 16 नवंबर 2019

डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

संजय मौर्य 


कानपुर! जिलाधिकारी ने आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए कहां की शहर के पुराने ब्लैक स्पॉट का दोबारा सर्वे कराकर मरम्मत करा लिया जाये! नये 22 ब्लैक स्पॉटो पर भी समुचित कार्यवाही के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभाग जिनकी भी सड़के हो वो आवश्यक कार्य करवाये, समस्त स्कूलों में विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समितियों का गठन कर लिया जाये जिसमें प्राचार्य उसके अध्यक्ष, नायब तहसीलदार उपाध्यक्ष, ग्रामीण क्षेत्रों में एबीएसए उपाध्यक्ष होंगे! तथा सम्बन्धित थानों के थानेदार सचिव होंगे! सभी विद्यालयों में उक्त समिति का गठन कराकर बैठके अवश्य करायी जाये! उक्त समिति को यह जानकारों दे कि विद्यालय में कितनी बसे है वैन तथा कितने छात्र मोटर साइकिल से आते है कि सूची दे जिन भी विद्यालयों द्वारा विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समिति का गठन नही होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी!


जिन चौराहों पर या सड़को पर अवैध अतिक्रमण है वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाये! एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण होता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये! पहले  समस्त मुख्य चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जाये!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...