शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

बोझ खींच रहे बुजुर्ग की एसएसपी ने मदद की

सहारनपुर। यह खबर आपकी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देगी। एक बुजुर्ग व्यक्ति जब रिक्शा काे नहीं खींच पा रहा था ताे एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उसकी मदद की। अब यह फाेटो अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।


घटना गुरुवार की है। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार आवास से कार्यालय जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि शहर के बीचोबीच जिला अस्पताल के पुल पर एक बुजुर्ग व्यक्ति लोहे के सामान से लदा रिक्शा बेहद मुश्किल से खींच रहा है। रिक्शा की रफ्तार बेहद कम हाेने की वजह से यहां जाम जैसे हालात हुए ताे अन्य लाेग इस बुजुर्ग काे गुस्सेभरी की निगाह से देखने लगे। कुछ लाेग बुजुर्ग व्यक्ति काे ट्रैफिक नियमाें का पाठ पढ़ाने लगे। इन सभी की बातों काे सुनते हुए रिक्शा चालक अपने पैरों काे पथरीली सड़क पर जमाकर रिक्शा खींचने में लगा हुआ था।


यह देख एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों काे भेजकर बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कराई। जब एसएसपी के सुरक्षाकर्मियाें ने बुजुर्ग व्यक्ति की रिक्शा काे पीछे से धक्का दिया ताे मानों इस बुजुर्ग व्यक्ति की सांस में सांस आ गई। जब बुजुर्ग ने पीछे मुड़कर देखा कि पुलिस मदद कर रही है ताे उसकी आंखों में चमक आ गई। रिक्शा जब पुल पर चढ़ गया ताे इस व्यक्ति ने यूपी पुलिस का धन्यवाद किया। इसी दाैरान इस घटना काे किसी व्यक्ति ने अपने माेबाइल फाेन के कैमरे में कैद कर लिया और फाेटाे साेशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब इस फाेटाे काे साेशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है और लाेग इसे जीर बताकर शेयर कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...