बिग बाॅस 13 के 59 वें दिन घर में लगी पाठशाला, आसिम-हिमांशी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां
मुंबई! बॉस' के घर रोज नई बाते सामने आती हैं। आज रश्मि के जले पराठे से सिद्धार्थ जल-भुन उठते हैं। वहीं दूसरी ओर आसिम और हिमांशी के बीच प्यार की पींगे फूट रही हैं। इसके साथ ही आज बिग बॉस के घर में 'बीबी की पाठशाला' लगी।
शहनाज और पारस आसिम व हिमांशी की बढ़ती नजदीकियों के बारे में बात करते हैं। पारस कहते हैं कि शो खत्म होने के बाद घर से बाहर निकलने पर आसिम से बात तक नहीं करेंगे। आसिम और हिमांशी एक-दूसरे से बात करते हैं। आसिम कहते हैं कि वह उनके लिए फील करते हैं लेकिन हिमांशी कहती हैं कि वह सिंगल नहीं हैं।
शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि उन्होंने आरती को ऐसा क्या बोला कि वह रोने लगीं। इस पर सिद्धार्थ सफाई देते हैं। शहनाज आरती के पास जाती हैं और उनसे बात करती हैं। शेफाली हिमांशी को समझाती हैं कि वह आसिम को समझाए कि वह उन्हें इतना प्रटेक्ट करके न चलें। उन्हें भी अपनी स्पेस दें। हिमांशी कहती हैं कि वह आसिम से डिस्टेंस बनाकर चल रही हैं। इसके बाद हिमांशी आसिम को बताती हैं कि शेफाली और भाऊ उन्हें लेकर उनसे बार-बार बोलते हैं और कहते हैं कि आसिम हिमांशी को लेकर ओवर-प्रटेक्टिव हैं। हिमांशी शेफाली की कही सारी बातें उन्हें बता देती हैं।
सिद्धार्थ रश्मि को पराठा बनाने के लिए बोलते हैं और वह उन्हें जले हुए पराठे बनाकर देती हैं। पारस सिद्धार्थ को पराठा खाने के लिए मना करते हैं। सिद्धार्थ रश्मि को बुरा-भला कहते हैं और कहते हैं कि इससे तो वह पराठे बनाती ही नहीं। शेफाली बिग बॉस की दी हुई चिट्ठी पढ़ती हैं और उनके द्वारा दिए गए टास्क के बारे में बताती हैं। टास्क यानी कार्य का नाम है 'बीबी कॉलेज', जिसका असर अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगा। इंग्लिश का प्रफेसर शहनाज को बनाया जाता है, वहीं भाऊ को हिंदी का प्रफेसर बनाया जाता है। जबकि सिद्धार्थ को डांस का प्रफेसर बनाया जाता है। वहीं पीटी की प्रफेसर हिमांशी को बनाया जाता है। बाकी सभी सदस्य कॉलेज में पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स बनेंगे। देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए इस टास्क में लेने का फैसला बिग बॉस पर छोड़ते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.