बुधवार, 13 नवंबर 2019

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

रोहतास। सासाराम-डेहरी थाना अंतर्गत सुआरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े टैंकर को टक्कर मार दिया। जिसमें 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


जानकारी के मुताबिक झारखंड के रामगढ़ के रहने वाले यह परिवार इलाहाबाद के उत्तर प्रदेश से संगम स्नान करके अपने घर वापस जा रहे थे। लिहाज़ा लौटने के क्रम में ही सुआरा गांव के समीप रात के वक्त सड़क हादसा हो गया। बताते चलें कि रात काफी होने की वजह से ड्राइवर को नींद आने लगी थी। लिहाजा नींद के दौरान ही ड्राइवर ने रोड के किनारे खड़े टैंकर में जाकर टक्कर मार दिया। जिसके बाद बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके अलावा तीन और लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में किया जा रहा है।


लिहाजा घटना के बाद कोहराम मच गया लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि लौटने के क्रम में ही ड्राइवर के नींद आने की वजह से यह घटना हो गया। सभी परिवार अपने घर झारखंड के रामगढ़ वापस जा रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...