सीमा पर पकड़ा गया 54 लाख का हेरोइन, एक गिरफ्तार
सुनील शर्मा
महाराजगंज। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है! आए दिन इस पार से उस पार और उस पार से उस पार का काला कारनामा जारी है जबकि सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा के जवानों को लगाकर विश्वास जीतना चाहता है!
वही क्षेत्र में थाने की तैनाती की गई , आसपास के क्षेत्रों में चौकियां बनाई गई , जिससे अपराध में इजाफा ना हो, बावजूद उसके तस्करी का काला कारनामा उभरता जा रहा है! सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारत-नेपाल सीमा के रास्ते विदेशी लोगों का आना-जाना हमेशा रहता है!जिससे संदिग्ध होने के कारण भी वहां तस्करी जोरों पर है, खबर को सही माने तो भारत-नेपाल सीमा पर नही थम रहा तस्करी का काला कारोबार, जो इतने कोशिशों के बावजूद भी तस्करी पर लगाम नही लग पा रहा है। मुखबिर के सूचना पर बरगदवा एसएसबी व पुलिस संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 509/15 के चकरार गांव के पास 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार। इस मौके पर बरगदवा एसएसबी के उपनिरीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि
पिलर संख्या 509/15 चकरार के पास मुखबिर की खास सूचना पर गस्त पर निकली टीम ने चकरार गांव के पास एक व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन बरामद किया गया पकड़े गए हेरोइन की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 54 लाख बताया जा रहा है। व्यक्ति से पूछताछ के लिए एसएसबी कैम्प लाया गया जहाँ पर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सूरज थापा पुत्र स्व: रतन थापा निवासी बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपनदेही नेपाल 19 वर्ष बताया पकड़े गए व्यक्ति को हेरोइन के साथ कस्टम ठूठीबारी को सुपुर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.