गंगोह। राकेश टिकैत के प्रोग्राम को सफल बनाने के उपलक्ष में शुक्रवार को कार्यकर्ता धन्यवाद मीटिंग का मुख्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया। दरअसल आपको बता दे कि 6 नवम्बर को ग्राम सिकंदरपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के प्रोग्राम के सफल होने के उपलक्ष् में मोहल्ला गुलाम ओलिया में तहसील अध्यक्ष चौधरी देशपाल सिंह और पदाधिकारीयों का जोरदार स्वागत किया गया और मोहल्लावासियों ने भाकियू में सामिल होने का ऐलान किया।भाकियू की मिटिंग मोहल्ला गुलाम ओलिया में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नईम अहमद और संचालन बिरमपाल ने किया।
तहसील अध्यक्ष चौधरी देशपाल सिंह ने मिटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान भुखमरी की कगार पर हैै। एक तरफ तो किसान को भगवान कहा जाता है और दूसरी तरफ सरकार के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर पुराली जलाने के नाम पर मुकदमें किये गयेे, तो भाकियू उनका कड़ा विरोध करेगीी। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की आत्महत्याओं पर तो ध्यान नहीं है। लेकिन सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली हुई हैै। जिसे भाकियू बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी
तहसील प्रवक्ता चौधरी अरविंद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना मिल को चले लगभग दो सप्ताह हो गये हैं। लेकिन गन्ना मिल ने किसानों का पिछले साल का भी गन्ना भुगतान नहीं किया और पर्ची के नाम पर भी किसानों का शोषण किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने मिल प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपना रवैया बदल दे और किसानों का उत्पीड़न बंद कर दे नहीं तो भाकियू मिल कर्मचारियों को उनकी ओकाद दिखा देंगेे।
मिटिंग में मेहरदीन,इसराइल,नूरहसन,समून,राशिद,आशिफ,हारून, इसतकार,दिलशाद,हाफिज सहाब,आशू,जगदीश सैनी,राकेश सैनी,धरमबीर विशवकर्मा,मतलूब,बिट्टू,कय्यूम,सहीद अंशारी,इकबाल राव,सत्तन सैनी,वाजिद,शहजाद राव,ध्यान सिंह,प्रदीप सैनी,जोगेंदर रोड,मेनपाल रोड,मीरहसन,बिल्लू,संजीव आदि लोग थे।
इंतजार शाह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.