बुधवार, 6 नवंबर 2019

भाकियू (अंबावता)ने किया जिलाध्यक्ष नियुक्त

अमित कसाना को भारतीय किसान यूनियन अंबावता का गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया: सचिन शर्मा


गाजियाबाद, लोनी! भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय जोनापुर फार्म हाउस पर हुई! आयोजित की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई! भारतीय किसान यूनियन (अ) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आदेश अनुसार गाजियाबाद की पहली कार्यकारिणी भंग की गई और नई गठित की गई! जिसमें गांव भोपुरा के अमित कसाना को सर्व सहमति से गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष (चौधरी ऋषिपाल अंबावता)  ने कहा कि संगठन क़ा महत्व तभी तक है! जब तक संगठन समाज के पीड़ित किसान तक ईमानदारी से  अपनी पहुंच बनाए । उसकी समस्याओ को हल करे। कहा कि संगठन मै सभी सदस्य औऱ पदाधिकारी  कार्यकर्ता कि तरह व्यवहार करें ।


भारतीय किसान यूनियन के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमित कसाना  को बधाई दी और कहां की 15 दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित करें और किसान हित में कार्य करें! प्रमुख रूप से रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार ( राष्ट्रीय महासचिव)  पं प्रवीन शर्मा (नीटू) पश्चिम प्रदेश प्रभारी सगीर त्यागी, प्रदेश महासचिव मुकेश सोलंकी, पंकज ग्रेट उपाध्यक्ष, गुलजार अली, मनोज कुमार, हरपाल प्रधान, जगबीर सिंह, जितेंद्र कसाना, बिरजू कसाना, संदीप कसाना, अशोक शर्मा, नवीन कसाना, पप्पू कुमार, नरेश बाबू बनवारी, जोगिंदर प्रसाद, सौरभ चौधरी ,पंकज चौधरी ,दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...