बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार एक पारी से जीता टेस्ट मैच
कोलकाता! भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट में एक पारी और 46 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई और भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। इसी जीत के साथ भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार चार टेस्ट मैच पारी और रन के अंतर से जीता है।
बांग्लादेश ने पहले पारी में सिर्फ 106 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 347/9 का स्कोर बनाया और 241 रनों की बढ़त हासिल की थी। इशांत शर्मा को मैच में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। साथ ही उन्हें सीरीज में 12 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 152/6 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 41.1 ओवर में 195 रनों पर सिमट गई। मुशफिकुर रहीम ने 74 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अल अमीन होसैन ने 21 रन बनाये और इबादत होसैन खाता खोले बिना आउट हुए। अबू जायेद 2 रन बनाकर नाबाद रहे। चोटिल होने के कारण महमुदुल्लाह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आये। भारत की तरफ से दूसरी पारी में उमेश यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, वहीं इशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। गौरतलब है कि यह पारी के अंतर से भारत की लगातार चौथी जीत है। पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से मात दी थी। इसके बाद रांची टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम को एक पारी और 202 रन से हराया था। तीसरे मैच हराया बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से और चौथी बार कोलकाता टेस्ट में एक पारी और 46 रन से बांग्लादेशी टीम को हराकर इतिहास रचा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.