गुरुवार, 14 नवंबर 2019

अतिक्रमण हटाओ अभियान' में हटाए 'तख्त'

अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए तख्त


प्रयागराज! 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के तहत संगम तट पर तीर्थ पुरोहित समाज के तख्तो को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है! अभियान के दौरान तीर्थराज प्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा लगाए गए तख्तों को प्रशासनिक कार्रवाई कर हटा दिया गया है! जिसमें काफी तख्त क्षत-विक्षत हो गए! स्थानीय पुरोहित समाज इस मान-मर्दन को मुगल काल और ब्रिटानिया के काल से जोड़कर देख रहा है! पुरोहित समाज को भारी आर्थिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ रहा है! संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित समाज श्रद्धालु और भक्त गणों का मार्गदर्शन करने का कार्य प्राचीन काल से करते रहे हैं! पुरोहित समाज के साथ इस व्यवहार से पुरोहित समाज क्षुब्ध है! बल्कि शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं! यदि पुरोहित समाज संगम तट पर नहीं रहेगा, तो कौन करेगा! पूजा-पाठ कैसे कराई जाएगी? विशेष बात यह है कि पुरोहित समाज इस अभियान को सामाजिक मान-मर्दन से जोड़कर भी देख रहा है!


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...