मंगलवार, 5 नवंबर 2019

अंग्रेजी ,पंजाबी और उर्दू में भी ली शपथ

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा में कुछ विधायकों ने ली पंजाबी व उर्दू में शपथ
चण्डीगढ़ ! हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण का बोलबाला रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कुल 76 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली। इनके अलावा 8 विधायकों ने इंगलिश में शपथ ली। हिसार के विधायक कमल गुप्ता समेत 3 विधायकों ने संस्कृत और 2 विधायकों ने पंजाबी व 1 ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता बन गए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा सचिवालय को हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने तथा उन्हें विपक्ष के नेता का पद सौंपने का अनुरोध पत्र सौंपा गया था। स्पीकर बनने के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने की अधिकृत घोषणा की
ज्ञान चंद गुप्ता के स्पीकर बनने के बाद यह साफ हो गया कि पूर्व स्पीकर एवं जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर को मनोहर सरकार में मंत्री पद मिलेगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निजी व सरकारी नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में सरकार जल्द ही बिल लाने जा रही है सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और गुजरात में लागू बिल का अध्ययन कर रही है। गठबंधन सरकार एक सर्वश्रेष्ठ बिल लाएगी। जिसके तहत हरियाणा के मूल निवासियों को 75 फ़ीसदी रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...