शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

अंबाला में सड़क हादसे में 4 की मौत

अंबाला। शहर में गुरुवार रात करीब 1 बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेंट्रल जेल के पास स्थित पुल पर हुआ, जब लुधियाना की एक पेंट फैक्ट्री के मालिक का बेटा अपने तीन साथियों के साथ लुधियाना से देहरादून जा रहा था। अचानक इनकी कार पुल के डिवाइडर टकरा से गई और इससे पहले कि कार को संभाल पाते, पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची बलदेव नगर पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल अंबाला शहर डेड हाउस में रखवा दिया है, वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उन्होंने क्रेन मंगवा कर ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकलवाया। कार में सवार चारों लोगों के शव बुरी तरह फंसे होने से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिन्हें कटर की मदद से कार को काटकर बाहर निकलवाया गया मृतकों में एक लुधियाना की बंसल पेंट फैक्ट्री के मालिक का बेटा दीपक था, वहीं तीन अन्य की पहचान अंशुल, अरविंद और संजय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक बंसलदेर रात अपने साथियों के साथ लुधियाना से देहरादून जा रहा था। करीब 1 बजे नेशनल हाईवे नंबर 1 पर इनकी स्विफ्ट कार डीएल-9 सीडब्ल्यू-3696 अंबाला शहर स्थित जेल पुल के डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई।इस बारे में जांच अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे यहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों को निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, वहीं मृतकों के मोबाइल से उनके परिजनों का पता लगाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...