रविवार, 17 नवंबर 2019

अग्नि2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर । ओडिशा के बालासोर में दो हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का रात के समय परीक्षण किया गया। स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड ने बालासोर के तट पर स्थित एपीजे अबदुल कलाम द्वीप से अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया।


उल्लेखनीय है कि अग्नि-2 मिसाइल का पिछले साल ही परीक्षण किया गया था लेकिन रात के समय इसका परीक्षण पहली बार हुआ है। अग्नि-2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी है। इसका वजन 17 टन है। यह मिसाइल अपने साथ एक हजार किलो का आयुध दो किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकता है।


इससे पहले भारत ने छह फरवरी को स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।


क्या है खासियत
– दो स्टेज की मिसाइल, सॉलिड फ्यूल से चलेगी
– मिसाइल लंबाई: 20 मीटर
– वॉरहेड: 1000 किलो ले जाने में कैपेबल
– रेंज: 2000-3000 किमी
– कौन से इक्विपमेंट लगे: सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...