शनिवार, 23 नवंबर 2019

अगले साल भारत के दौरे पर आएंगे ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं। हालांकि ट्रंप की यह प्रस्तावित यात्रा अभी योजना के स्तर पर ही है, इनकी भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है! कि टू प्लस टू डायलॉग के दूसरे संस्करण के लिए भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। इसी दौरान ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत दौरे के संकेत दिए थे।
इसके अलावा, भारत और अमेरिका अपने व्यापार मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को लेकर भी काफी चर्चा है। पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिजर से हुई थी। इस मुलाकात में ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रहे मुद्दों पर बातचीत हुई। अमेरिका का एक उच्च प्रतिनिधिमंडल 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को अंतिम रूप देने के लिए जल्द भारत दौरे पर आने की तैयारी कर रहा है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...