मुंबई। ऐक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 3 में जोरदार ऐक्शन सीन करती दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें डांस के अलावा मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनका डांस के साथ ही फिजकल ट्रेनिंग की तरफ झुकाव था। अदा का कहना है कि डांस और ऐक्शन लगभग एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में ही कोरियॉग्रफी की जरूरत पड़ती है। अदा ने कहा, मेरी मां ने मुझे केवल कथक ही नहीं बल्कि कलारिपयट्टू और मल्लखंब की भी ट्रेनिंग दी है।
जब अदा से पूछा गया कि क्या कभी असल जिंदगी में उन्हें मार्शल आर्ट काम आई तो उन्होंने कहा, जब मैं सातवीं क्लास में थी तब अपने ट्यूशन से घर लौट रही थी। तब कुछ लड़कों ने मेरे ऊपर पत्थर फेंके। मैं मुड़ी और उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एक लड़का मेरे पास आकर बोला क्या करोगी? उस समय मेरे अंकल की सिखाई ताई ची याद आई और मैंने इसके मूव को बखूबी इस्तेमाल करते हुए उसके मुंह पर जड़ दिया। इसके बाद मैं तेजी से वहां से निकल गई।
फिल्म में अपने को-स्टार विद्युत जामवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों कमांडो 2 के दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों फिटनेस और मार्शल आर्ट के बारे में अक्सर चर्चा करते रहते हैं। अदा ने कहा कि विद्युत की फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंग्थ उन्हें काफी प्रेरित करती है।
अदा शर्मा ने बताया कि कमांडो 3 के लिए उन्होंने केवल अपनी कलारिपयट्टू ही नहीं बल्कि सिलम्बम की भी ट्रेनिंग ली है जो एक तमिल युद्ध कला है। इसके अलावा उन्होंने शार्प शूटिंग की भी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में वह एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका मे दिखाई देंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.