मंगलवार, 26 नवंबर 2019

आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजोय मेहता, पूर्व मंत्री आशीश शेलार, राज पुरोहित उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर, 2008 को पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से आकर मुंबई में होटल ताज, होटल ट्राईडेंट, नरीमन हाउस पर हमला कर दिया था। इस घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे सहित कई पुलिस अधिकारी व सेना के जवान शहीद हो गए थे। मुंबई पुलिस के हवलदार तुकाराम ओंबले ने इन आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। इसके बाद अजमल कसाब पर मुकदमा चलाया गया था और मृत्युदंड मिलने के बाद उसे फांसी दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर आज शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...