थाना प्रभारी के स्वागत के लिए पहुंची महिला आप की नेता
गाजियाबाद,लोनी । बुधवार को थाना टानिका सिटी में तैनात रहे सुभाष सिंह के विदाई समारोह के बाद नए थाना प्रभारी रमेश राणा ने थाना टोंनिका सिटी का कार्यभार संभाला। हालांकि क्षेत्र के काफी लोगों को नए थाना प्रभारी से काफी उम्मीद है की थाना टोंनिका सिटी के अंतर्गत अपराध को लगाम लगाने में कामयाब! थाना प्रभारी की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेता भावना बिष्ट थाना टोंनिका सिटी पहुंची और उन्होंने नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। टोनिका सिटी प्रभारी रमेश राणा जी का बधाई देते हुए कहा की हमारे क्षेत्र में आपका स्वागत और से क्षेत्रवासियों को काफी उम्मीदें हैं की क्षेत में जनता के साथ अच्छा व्यवहार रहेगा। तथा तथा पीड़ितों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर कार्य करते रहेंगे। वही आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट ने बताया की हमने नये थाना प्रभारी रमेश राणा जी को आने वाले उत्तराखंड के वार्षिक उत्सव के लिए उनको शुभकामनाएं दी।है। और नए थाना प्रभारी से उम्मीद किए कि क्षेत्र में पूर्व शांति व्यवस्था को कायम रखने में पब्लिक के साथ पूरा सहयोग व आपसी तालमेल के साथ रहकर कार्य करेंगे हमें रमेश राणा जी से यही उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.