बिना कागज 816 बोरी धान लदी गाड़ी पकड़ी गई
व्यापारी पर लगा मंडी शुल्क चोरी का आरोप।
कौशाम्बी। ड्राइवर बूटर सिंह निवासी राजस्थान प्रयागराज के व्यापारी का धान बिहार के फर्जी कागज से सहसों के बभनकुंयाँ नामक स्थान से पंजाब ले जा रहा था जिसे भरवारी की मंडी समिति की टीम कोखराज टोलप्लाज से पकड़ कर कागज दिखाने को कहा जिसे ड्राइवर ने बिहार का फर्जी कागज पकड़ा दिया समिति के लोगों को शंका होने पर बनारस टोल प्लाजा की पर्ची मांगी जो ड्राइवर के पास नही थी ,माल मालिक आकर फर्जी कागजों को फाड़कर ड्राइवर को गाड़ी भगाने को बोला जिसे भरवारी की मंडी समिति की टीम ने अझुवा मंडी समिति के प्रभारी गोपाल जी के सहयोग से खागा टोल प्लाजा से पकड़ कर मंडी समिति अझुवा में माल सहित ट्रक को खड़ी करवाया! मंडी समिति प्रभारी अझुवा गोपाल जी ने बताया आरोपी व्यापारी से माल का मंडी शुल्क का 10 गुना सम्मन शुल्क वसूला जाएगा ।
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.