शनिवार, 2 नवंबर 2019

7 मुद्दों पर लगी यूपी कैबिनेट की मुहर

लखनऊ! कैबिनेट बैठक खत्म 7 प्रमुख मुद्दों पर कैबिनेट लगाई मुहर


1 - टूरिज्म पुलिस के लिए पर्यटन थाना का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए जमीन मुफ्त दी जाएगी


2 - वर्ष 2019-20 के लिए शीरा नीति का निर्धारण कर दिया गया है इसका प्रस्ताव मंत्रिपरिषद ने पास किया! हर साल हम देसी मदिरा के लिए शीरा उपलब्ध कराते हैं! जिससे सस्ती मदिरा उपलब्ध होती थी! इसके लिए हम शेरा उत्पादन करते हैं और आकलन करते हैं! पांच सौ कुंटल शीरा उत्पादन अनुमानित है इसमें ढील दी गई बिक्री के लिए!


3 -उत्तर प्रदेश नगरीय नवीकरण ऊर्जा विकास अधिकरण यूपी नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति 2017 के अंतर्गत 500 मेगावाट क्षमता हेतु आमंत्रित प्रतिस्पर्धात्मक नियम टैरिफ के अनुसार परियोजना विकास कर्ताओं के चयन के संबंध में प्रस्ताव पास


4 - प्रदेश में 28 विकास खण्डों के सृजन में प्रथक -प्रथक सूचना 20 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री के आदेश से सर्वे और अध्ययन के आदेश, इस 'अध्ययन और सर्वेक्षण समिति' समीक्षा करेगी कि यह ब्लॉक बने रहें या समाप्त किये जायें या बनाये रखे जाएं।


सोनभद्र के दो ब्लॉक कोन और कर्मा बने रहेंगे, ये जांच से अलग होंगे


5- अयोधया में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था के मद्देनजर 'बड़े पैमाने पर पर्यटन सुविधाएं, भव्य श्रीराम मूर्ति, फ़ूड प्लाजा आदि के लिए 61.3807 हेक्टेयर भूमि खरीद हेतु 446.46 करोड़ का प्रस्ताव पास


प्रभु श्रीराम की मूर्ति के लिए सीएसआर फण्ड और दान आदि भी प्राप्त किया जाएगा


6-  बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के विकासकर्ता के चयन को मिल सकती है मंजूरी


7- वाराणसी में दो नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी। इनमे एक पर्यटक पुलिस थाना होगा सारनाथ और दूसरा थाना होगा लालपुर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...