ग़ाज़ियाबाद! 14 नवंबर, 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर 'ग़ाज़ियाबाद' को मेरठ से अलग कर, नया जिला बनाया था। बाल-दिवस के साथ-साथ आज जनपद गाजियाबाद का भी जन्म दिवस है!
वर्ष 1740 में मुगल बादशाह अमहदशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसे गाजीउद्दीन नगर के नाम से बसाया था।
गाजीउद्दीन नगर का एक किले के रूप में ढांचा तैयार किया गया था। चार गेट ( जवाहर गेट, दिल्ली गेट, डासना गेट , सिहानी गेट) में गाजीउद्दीन नगर बसाया गया था। वर्ष 1990 से 2005 तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद अपराध नगरी रहा। आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ स्वन्त्रता संग्राम का पहला बिगुल ग़ाज़ियाबाद से ही हिंडन नदी के तट से फूंका गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.