पाली वन परिक्षेत्र के लाफा जंगल में मिला नर भालू का अक्षत-विक्षत शव,शिकार करने जंगल में खेले गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत होने की ग्रामीण जता रहे आशंका
कोरबा(पाली)! कटघोरा वनमंडल के पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत लाफा के आश्रित मोहल्ला औराभाठा के जंगल में बीते दिनों एक गड्ढे पर 10 वर्षीय नर भालू का छत-विछत अवस्था में शव पाया गया। जिससे तेज बदबू आ रही थी। शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना से पाली वनपरिक्षेत्र को अवगत कराया गया! जहाँ मौके पर पहुँची वन-अमला की टीम ने मृत भालू का पोस्टमार्टम कराकर वहीँ दाह संस्कार कर दिया।भालू की मौत किन परिस्थितियों में हुई, विभाग कर्मी यह बता पाने में तो असमर्थ रहे! लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी दी गई, उसके अनुसार बीहड़ वनांचल क्षेत्र वाले लाफा एवं इसके आसपास इलाके के समीप जंगल में जंगली सूअर का स्वछंद विचरण है। जहां सूअर का मांस खाने वाले शिकारी ग्रामीणों द्वारा जंगल के सूअर विचरण वाले क्षेत्र में करंट प्रवाहित खुला तार का जाल बिछाकर जंगली सूअर का अक्सर शिकार किया जाता है। संभवतः शिकारियों द्वारा सूअर फ़साने खेले गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में ही आने से भालू के मौत का कारण ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है। जिसे शिकारी गड्ढे में फेंक चले गए होंगे।
ज्ञात हो कि घने वनों से आच्छादित पाली परिक्षेत्र के जंगलों में जंगली सूअर की तादाद बहुतायत है। विभागीय अनदेखी एवं निष्क्रियता के कारण जंगली सूअर का मांस भक्षण के शौक़ीन शिकारियों द्वारा इसका शिकार आम बात हो चला है।पूर्व में अनेको बार ग्रामीणों द्वारा शिकार किये जाने के संबंध पर सूचना दिए जाने के बाद भी पाली वनअमला कुम्भकर्ण की तर्ज पर रवैया अपनाया हुआ है।गत महीनो पूर्व ही पाली रेंज के पोड़ी (लबदापारा) में एक जंगली सूअर मृत अवस्था में मिला था।जिसके गर्दन में तीर लगने से हुए गहरे जख्म का निशान पाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पे पहुँचे वनअमला टीम में शामिल रेंजर प्रहलाद यादव ने तब जंगली सूअर को पालतू बताकर आनन फानन में दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी करते हुए अपने कर्तव्यों की ईश्रीति कर ली थी।रेंजर प्रहलाद यादव का यह कोई नया कारनामा नही है वरन विभागीय कार्यों की आड़ में जंगल में होने वाले मंगल जैसे रेंजर प्रहलाद यादव के कारनामे कटघोरा वनमंडल में भी चर्चित है। फिलहाल अभी के मृत भालू वाले मामले में भी उचित जांच के बजाय लीपापोती की तैयारी चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.