रायगढ़। यौन शोषण से पीड़ित युवक लेबर ठेकेदार तीन टुकड़ों में आरी से काट दिया। तीन टूकड़ों में लाश को साइकिल में लाद कर युवक ने शहर के अलग अलग तीन जगहों पर फेंक दिया। रायगुढ पुलिस को शव का हिस्सा बरामद मिला। शव की पहचान यहां के लेबर ठेकेदार संदीप सिंह के रुप में हुई। बतादें श्रमिक ठेकेदार संदीप सिंह मूलत: बिहार का रहने वाला है। 18 अक्टूबर की शाम घर से निकला था और रात बारह बजे तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन सुबह अधकटा शव मानसरोवर तालाब के पास मिला था, पहचान के बाद परिजनों ने लाश की पुष्टि की थी।
पुलिस ने विवेचना में पाया कि मृतक का नजदीकी संबंध शंकर पासवान के साथ थी। इसके बाद पुलिस ने शंकर पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पुलिस के सवालों के आगे शंकर पासवान टूट गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार संदीप सिंह काम दिलवाता था, और उसका शारीरिक शोषण करता था, वह घटना की रात फिर आया, तब छूरे से उसका गला रेत कर, उसके शव के तीन टूकड़े आरी से किए और सायकल में लाद कर पूरी रात मानसरोवर के अलग अलग इलाकों में फेंक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.