नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ में वहानों से तेल चुराने वाले गैंग को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण भी पुलिस ने किए बरामद
नई मंडी प्रभारी संजीव कुमार व उनकी पुलिस टीम के लगातार गुडवर्क जारी,अपराधियों पर पुलिस पढ़ रही भारी
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस के बेहतरीन कारनामों से आमजन बेहदखुश नजर आ रहा हैं तो वही थानाप्रभारी नई मंडी संजीव कुमार व उनकी टीम की तत्प्रता से अपराधीयों के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहें तथा लगातार सफलताओं का दौर शुरू किया हुआ हैं और अपनी बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना पेश किए हुए हैं तो वही एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के मार्गदर्शन में व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया के नेतृत्व में थानाप्रभारी नई मंडी संजीव कुमार व एसएसआई संजय कुमार,एसआई करन नागर, व उनकी टीम को एक ऐसी सफलता मिली जो हाईवे पर खड़े वहानों से डीजल तेल चोरी करने वाले गैंग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया यह तेल चोर गिरोह तेल चोरी कर बेच देता था।
थाना नई मंडी प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर की सूचना मिली थी कुछ लोग वाहनों से डीजल चोरी कर कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी नई मंडी संजीव कुमार ने एक टीम गठित कर मुखबिर की बताई हुई जगह जौली रोड ईदगाह के पास कुकड़ा हाईवे के पास एसएसआई संजय कुमार व उप निरीक्षक करण नागर हेड कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल तरुण पाल कॉस्टेबल सविंदर कॉस्टेबल गजेंद्र कॉस्टेबल जयदीप ने दबिश दी तो पुलिस को आता देख तेल चोर गिरोह ने नई मंडी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया जिसपर नई मंडी पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार किया पकड़े गए शातिर तेल चोर गिरोह से नई मंडी पुलिस ने एक मस्कट 315 बोर मय एक खोका कारतूस व पांच जिंदा कारतूस 315 बोर व दो अदद छुरी तथा एक 10 टायरा ट्रक जिसपर फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगाओ हुई थी व 320 लीटर डीजल मय डीजल चुराने के उपकरण की 3 बाल्टी एक पाइप 1 बोल्ट रिवर्च गैज आदि भी पुलिस ने बरामद किया हैं।
तो वही पकड़े गए तेल चोर गैंग के नाम ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर व दूसरे आरोपी का नाम उमेद पुत्र की लीला निवासी खोकनी थाना खतौली व तीसरे आरोपी का नाम जाकिर पुत्र बदरुद्दीन कादयान कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है तो वही गुल्लू पुत्र निवासी सिंघावली थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ वह दूसरे फरार आरोपी जाहिद निवासी थाना सिखेड़ा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ हाल पता रोटा बाईपास मेरठ मौके से फरार होने में सफल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.