इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार को ट्रेन में आग लगने से 16 यात्रियों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
बताया गया है कि तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी। ट्रेन में एक यात्री गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। अचानक उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही बोगी में आग लग गई। इस हादसे में झुलसकर 16 लोगों की जान चली गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी मुसाफिर के अनुसार विस्फोट तब हुआ जब एक यात्री ट्रेन में नाश्ता तैयार कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.