मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

स्ट्रीट क्राइम कंट्रोल वाहन को हरी झंडी

रिपोर्ट : अजीत कुमार


नई दिल्ली! राजधानी दिल्ली मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिहाज से मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि प्रखर वाहन की शुरुआत खासतौर स्ट्रीट क्राइम को रोकने के मकसद से की गई है, जिसकी शुरूआत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी द्वारा सितंबर में की गई थी।


राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि दूसरी ओर दिल्ली पुलिस इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। और इन्ही में से एक है प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन जिसकी शुरूआत सितंबर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी द्वारा की गई थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने 15 स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को विशेष रूप से सड़क अपराधों के साथ-साथ कमजोर क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए काम सौंपा गया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा इस नई सेवा की शुरुआत की है। गौरतलब है, कि प्रत्येक प्रखर वाहन वायरलेस सेट के अलावा इनबिल्ट जीपीएस के साथ मोबाइल डेटा टर्मिनल से भी लैस है। इसके आलावा स्टाफ को विशेष रूप से सड़क अपराधों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन स्ट्रीट क्राइम के रोकने के मकसद के साथ दिल्ली की सड़को पर घूमेगी। प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन की शुरुआत खासतौर पर स्ट्रीट क्राइम के लिए किया गया है। जो ना सिर्फ स्ट्रीट क्राइम पर नजर बनाए रखेगा बल्कि उसे रोकने के लिए भी काम करेगा। इस वाहन के जरिए दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में कामयाब होगी। 15 नई प्रखर वाहन के शामिल होने के साथ, प्रत्येक जिले में अब कमजोर खंडों को कवर करने के लिए ऐसी दो वाहन होंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...