नई दिल्ली। धनतेरस-दीवाली से पहले सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। सोना एक बार फिर से महंगा हुआ है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 126 रुपए की तेजी आई। शुक्रवार को सोना 126 रुपए चढ़कर 39160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयाअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई।
सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 39160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, इंडस्ट्री की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। वहीं गुरुवार को 10 ग्राम सोने की कीमतें 39,034 रुपए रही। चांदी की कीमत 380 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ कर 46520 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
बाजार जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी की वजह से सोने की कीमत में तेजी जारी है। वहीं त्योहारों की सीजन होने की वजह से मांग बढ़ी है। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण कीतम में तेजी आई है।फेस्टिव सीजन में ज्वेलर्स की बढ़ी डिमांड से भी सोने की कीमत पर असर पड़ा है। सोना महंगा हुआ है। दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव त्योहारी सीजन की मांग बढ़ने और कमजोर रुपए से 126 रुपये चढ़ गया। वहीं वैश्विक कीमत की बात करें तो न्यूयार्क में सोना 1,502 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 17.71 डॉलर प्रति औंस पर चल रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.