बिग बॉस 13: सिद्धार्थ डे ने सलमान खान के सामने किया इस कंटेस्टेंट को 'किस
मुबंई। सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में शनिवार को पहला वीकेंड का वार हुआ। इस दौरान सलमान खान ने घर के सदस्यों के साथ मस्ती करने के अलावा उनकी क्लास भी ली। 'बीबी हॉस्पिटल टास्क' के दौरान आरती और शेफाली के बीच हुए विवाद को सलमान खान ने खत्म किया। कंटेस्टेंट से पूरे हफ्ते का हालचाल लेते समय सलमान खान उस समय असहज हो गए जबकि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र हुआ।
बिग बॉस के घर में पिछले दिन हुए टास्क बीबी हॉस्पिटल में शेफाली बग्गा ने देबोलीना भट्टाचार्य को क्वीन बनने नहीं दिया। इसमें बाद से घर के सभी सदस्य दो हिस्सो में बंट गए। इसमें सिद्धार्थ डे और शहनाज गिल को छोड़कर घर के सभी सदस्य शेफाली के खिलाफ हो गया। लेकिन 'वीकेंड का वॉर' में सलमान खान में शेफाली के इस कदम को स्पोर्ट किया। इसके साथ ही शेफाली को इस हफ्ते सेफ कर दिया। इसी खुशी में शेफाली के साथ बैठे सिद्धार्थ डे ने शेफाली बग्गा को किस किया।
सलमान खान ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा था कि उन्हें घर में सबसे स्ट्रॉन्ग कनेक्शन किसका लगता है तो इसके जवाब में ज्यादातर ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का नाम लिया। इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ डे की खिचाई करते हुए कहा कि तुम इन दोनों के बीच में क्यों आ रहे हो? सिद्धार्थ डे ने कहा कि सर आपकी फिल्म थी हम दिल दे चुके सनम, उसमें अजय देवगन आखिर में ऐश्वर्या राय को ले गए थे। क्या आप अजय देवगन, पारस सलमान खान और शहनाज पंजाब की कटरीना कैफ नहीं ऐश्वर्या राय है। सिद्धार्थ की ये बात सुनकर सलमान थोड़ा सा असहज हो गए। इस पर सलमान खान ने सिद्धार्थ डे का जमकर मजाक बनाया। सलमान ने कहा कि बस मौके मिला नहीं की किस कर के कैलोरी बर्न करने लगे। इस पर घर के बांकी सदस्य हंसने लग जाते हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस का 13वां सीजन अपने ग्रैंड प्रीमियर से ही विवादों में बना हुआ है। इसमें दो अलग-अलग समुदाय के लड़के-लड़की के बेड शेयर करने को लेकर बिग बॉस के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। इसके बाद ट्विटर पर इसे लेकर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.