गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

शासन-प्रशासन नहीं सुन रहा फरियाद

प्रयागराज रामबाग कॉलोनी के घरों में घुसा पानी और आला अधिकारियों को फोन कर कर के हारे कॉलोनी के लोग



प्रयागराज। रेलवे कॉलोनी स्‍थित रामबाग 50 घरों के निवासी पिछले 2 दिन से घरों में कैद हैं। बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। वहां के निवासियों ने प्रयागराज के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। नगर-निगम कहता है कि रेलवे की कॉलोनी है और रेलवे कहता है कि यह कार्य नगर-निगम का है। दो पाटों के बीच में पीस रहे हैं रामबाग रेलवे कॉलोनी के निवासी। घरों में, किचन में, लेट्रिन-बाथरूम हर जगह पानी  घुसा हुआ है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। उनका कहना है आखिर में हम फरियाद लगाएं तो किससे लगाएं। आला अधिकारियों को हम फरियाद लगा चुके हैं क्या यही है योगी और मोदी का विकास?
एफटीपी घरों में पानी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...