कप्तान अजय कुमार पांडेय का अपराधियों में बढ़ता खौफ़
तस्लीम बेनकाब
शामली। यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से एक के बाद एक ताबड़तोड़ मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रहे मुठभेड़ के जरिए पुलिस ने अपराधियों के जेहन में खौफ भर दिया है। इस मुठभेड़ शैली को लेकर भले ही योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हो और सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि यूपी पुलिस के इस एक्शन मोड से आम लोग राहत की सांस जरूर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कुछ समय पूर्व भी यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया है कि पुलिस से नहीं क्राइम से डर लगता है साहब। आपको बता दें कि फिल्म दबंग में इसी तरह का डायलॉग सोनाक्षी सिन्हा ने बोला था।
दरअसल यूपी पुलिस की कार्रवाई से डरे अपराधी एक बार फिर गुहार लगाते दिख रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार कर लो, या जेल से आकर अपनी जीवन की भीख मांग रहें तथा पुलिस अधिकारियों से कसम खाते नजर आ रहें है कि भविष्य में कोई अपराध नही करेंगे तथा अपने बच्चो का ईमानदारी से कमाकर उनका पालन पोषण करेंगे ऐसा ही मामला शामली में देखने को मिला ज़ह एक बदमाश शामली कप्तान के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया तो वही इन अपराधियों को डर है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए। यूपी पुलिस का यह ट्वीट उस समय आया था जब तेजतर्रार व बेहतरीन कार्यशैली से बदमाशो का सफाया कर रहें *पूर्व में रहें शामली कप्तान डॉक्टर अजयपाल शर्मा के डर से शामली क्षेत्र के कैराना में दो अपराधी हाथों में तख्ती लिए हुए सामने आये थे जिसमें लिखा था कि वह खुद में सुधार लाएंगे और फिर कभी अपराध नहीं करेंगे। वह मेहनत करके पैसे कमाएंगे।*
तख्ती को हाथ में पकड़े इन अपराधियों का नाम सलीम अली और इरशाद अहमद था जिन पर लूट और मर्डर के कई मामले दर्ज थे। सलीम ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनका भी दूसरे अपराधियों की तरह एनकाउंटर हो जाए। मैं अपने परिवार के साथ शांति से जीना चाहता हूं। तो वहीं अब शामली के कप्तान अजय कुमार पांडये के क्रोध से बचने के लिए एस पी के समक्ष शातिर बदमाश खुद ब खुद चलकर आते है और अपराध से करते है तोबा तथा भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई तो वही शामली एस पी ने कैराना थाने को निर्देश दिए और उक्त युवक आमिल खा पर नजर रखने सम्बंधित जरुरी दिशा निर्देश जारी किये हैं।
बता दें की शामली कप्तान अजय कुमार ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस धर पकड़,और एनकाउंटर अभियान छेड़े हुए है, ऑपरेशन क्रैकडाउन, चक्रव्यूह व ऑपरेशन कुण्डली चला रखा हैं जिससे बदमाशों पर ख़ौफ पैदा हुआ है इसलिए बदमाश शामली पुलिस के आगे नमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं और कर रहे है अपराध से तोबा मांगते हैं वास्तव में इसे शामली जिले के पुलिस कप्तान की सख्ती कहें, रणनीति कहें या कहें दरिया दिली जो खुद बदमाश उनके समक्ष हाजिर होकर कर कह रहे हैं कि अपराध से तोबा। अभी हाल ही में कई साल जेल में रहकर आये एक बदमाश आमिल खा पुत्र जमशेद खा निवासी कैराना ने पुलिस अधीक्षक शामली के समक्ष पहुंचा और अपनी जान की गुहार लगाते हुए जान बख्शने की बात कही की वह भविष्य में कोई गलत काम नही करेंगा। इससे यही महसूस होता हैं कि शामली कप्तान अजय कुमार पांडये की बेहतरीन पुलिसिंग से बदमाशो के होश उड़े हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.