किसानों की आवाज़ प्रदूषण और सोई हुई सरकार व प्रशासन के खिलाफ
मोहित श्रीवास्तव
गाजियाबाद! उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से सम्बंधित अधिकारियो की मिलीभगत से अधिग्रहित जमीन में अवैध मिटटी खनन कराकर गहरे गढ्ढों को अनुपयोगी प्लाष्टिक के कचरे को डम्प कराकर आग के हवाले किया जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि साँस लेना दूभर हो रहा है! जिसकी शिकायत लोनी SDM से भी की गई और SDM साहब को योजना में डम्प किये गए कचरे को भी दिखाया गया! लेकिन समस्या से निजात नही मिला। मंडोला विहार योजना से प्रभावित 6 गांव के धरनारत किसान जहरीले धुंए फैलाने के लिए आवास विकास परिषद के अधिकारियो को दोषी मान रहे हैं! धरनारत किसानो ने सर्वसम्मति से आवास विकास परिषद के अधिकारियो पर प्रदूषण फैलाने का दोषी ठहराए जाने के बाद उन पर कानूनी कार्यवाही किये जाने व् इलेक्ट्रिक प्लेटो के कचरे को यहां से उठवाने तक कल दिनांक 30 अक्टूबर को कार्यालय की तालाबन्दी करने का निर्णय लिया है।
क्षेत्र के सभी किसान मजदूर व् अन्य सभी लोग कल धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर वातावरण को दूषित करने वाले अधिकारियो के खिलाप अपनी आवाज बुलंद करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.