गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

सड़क की दुर्दशा में नहीं हो रहा सुधार

राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में चिडावा बाईपास सडक का ये आलम आम जन और आम जीवन के लिए दुखदायक और खतरनाक 
जयपुर। राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के नारनौल बाईपास बस स्टैंड से चिडावा जाने वाले बाईपास रोड का आलम आम जन और आम जीवन के लिए दुखदाई और खतरनाक हैै। ऐसा आमजन चर्चा में सुना जा रहा है। नारनौल बाईपास बस स्टैंड के चिडावा स्टैंड से चिडावा जाने वाले रोड पर चिडावा स्टैंड से वन विभाग के आफिस के पहले तक सडक के दोनों ओर कई जगह कीचड, पानी भरा होनै और वाहन खडा होनै के द्वारा आमजन और आम जीवन के दुखी होने की चर्चा सुनाई देती रहती है। उपर वर्णित मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थान कोचिंग संस्थान व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आमजन ने दया की मार्मिक अपील करते हुए समाज के प्रति लगाव रखने और उक्त आलम में सुधार की अपील की है। यानि सडक के बगल से कीचड पानी अतिक्रमण पक्का और  कच्चा सडक किनारे वाहनों का नाजायज और अनधिकृत अतिक्रमण हटवाने की अपील आम जन ने प्रशासन और संबंधित लोग़ों से दया की याचना करते हुए की है। नियमानुसार सबका सम्मान करते हुए गंभीरतापूर्वक दयापूर्वक।


राजेश कुमार शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...