रविवार, 27 अक्टूबर 2019

रोजर फेडरर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडोरस! रोजर फेडरर ने स्विस इंडोरस में जीत के सिलसिले को 23 मैचों तक बढ़ाते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में 15वीं बार प्रवेश करके रिकॉर्ड बना दिया है। फेडरर ने शनिवार को 15वीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए स्टेफानोस सित्सिपास को 6-4, 6-4 से हराकर 2019 की 50वीं जीत हासिल की। इसी के साथ फेडरर के अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फेडरर दुनिया के ऐसे इकलौते प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा बार (15) फाइनल में पहुंचे हैं। शीर्ष सीड फेडरर अपने घरेलू टूर्नामेंट में अपने 10 वें खिताब के लिए खेलेंगे और उनका मुकाबला पहली बार एलेक्स डे मिनाउर के साथ होगा।
Ad


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स ने रेली ओपेल्का को 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 ( 3) से हराकर यहां तक प्रवेश किया है। 38 साल के फेडरर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरी हार 2013 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के साथ फिर से वापसी करेंगे लिएंडर पेस दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने अमेरिकी दिग्गज रेइली ओपेल्का की बाधा का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 (3) की जीत से स्विस इंडोर सेमीफाइनल में शनिवार को जीत दर्ज की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...