गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

रेणुकूट चेयरमैन को मारी गोली, मौत

रेणुकूट सोनभद्र चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी 


सोनभद्र। रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चक्का जाम किया। बताते चलें कि रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कल रात 10:00 बजे के लगभग अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देखे जाने पर चिकित्सालय ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में लगभग रात्रि 2:27 पर मृत घोषित किया। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर चेयरमैन को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है ।इससे पहले चोपन के चेयरमैन इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी अपराध पूर्ण रूप से पकड़े भी नहीं गए कि अब रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने आक्रोशित मुद्रा में दिख रही हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...