गौतमबुध नगर, दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की पांचवी बैठक मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 04 अक्टूबर, 2019 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ/हाइड्रो) सीके मंडल भी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मंडल ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नराकास, दादरी की समन्वय अधिकारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाशा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी।
नराकास (दादरी) के अध्यक्ष अपूर्ब कुमार दास ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाशा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। श्री दास ने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री दास ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें। इस अवसर पर उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्री अजय मलिक ने भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी उपलब्ध कराई और उपस्थित सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को कार्यालय के कामकाज में हिंदी को बढावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं उप प्रबंधक (राजभाशा), आलोक अधिकारी ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी की ई -पत्रिका ई-विद्युतलाईन के राजभाशा विषेशांक का विमोचन भी किया गया।
इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 25 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (गैस) पीके उपाध्याय मौजूद रहे।
शनिवार, 5 अक्टूबर 2019
राजभाषा कार्यान्वयन की पांचवी बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.