भानु प्रताप उपाध्याय
शामली! एसपी शामली अजय कुमार पांडे कैराना कोतवाली पहुंचे जहां उनको गारद सलामी पेश की गई गत दिनों मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जांबाज सिपाही अंकित तोमर को पुलिस कर्मियों ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर याद किया! इस अवसर पर अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडे ने सम्मानित किया तथा गले लगा कर उनका दुख साझा किया! जिसे देख कर सभी की आंखें नम हो गई! सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे नगर के चौक बाजार स्थित पुलिस द्वारा बनाए गए! पुलिस पैकेट ऑफिस का सर्वप्रथम फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद कोतवाली कैराना में हाल ही में हुए सौंदर्यीकरण तथा उप निरीक्षकों के कार्यालयों का भी लोकार्पण किया वही दूसरी ओर इस अवसर पर एसपी अजय कुमार पांडे कहा की जनपद में सभी अवैध धंधे बंद कराने में पुलिस अधिकतर सफल रही है। जैसे रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है आगे पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार क्षेत्र में जारी है जिसमें हम पुलिस प्रशासन रोक लगाने में कामयाब हुए हैं पुलिस का आप्रेशन चक्रव्यूह तब तक जारी रहेगा तब तक नशे को जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी नगर वासियों क्षेत्रवासियों ग्रामीणों के प्रधान तथा जागरूक लोगों से अपील की के नशे के कारोबार करने वालों को जड़ से खत्म कर ने में सहयोग कर पुलिस का सहयोग करें! इस अवसर पर एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने कार्यक्रम में आए जिम्मेदार नागरिकों को बताया कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है! किसी भी तरह की गलत प्रवृत्ति के अवैध धंधा चलाने वाले लोगों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बक्शेगी! उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी है आप पुलिस का सहयोग कर अवैध धंधा करने वालों का पूरी तरह से सफाया करने में सहयोग प्रदान करना आपकी जिम्मेदारी है! इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना प्रदीप सिंह नगर पालिका परिषद कैराना चेयरमैन हाजी अनवर हसन भाजपा नेता अनिल चौहान शहीद अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर तथा कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा, एस एच ओ कांधला प्रभाकर कैंतूरा, झिंझाना कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह अपराध शाखा कैराना कोतवाली के राम भवन सिंह एस आई रमेश चंद एसआई नरेश चंद एसआई धर्मेंद्र यादव कांस्टेबल सचिन कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.