मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

पुलिस स्मृति दिवस पर सघन जांच

जोनल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने का किया निरीक्षण, कमियां देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार 
 दुल्हन की तरह सजाया गया था कसया थाना परिसर
चौकीदारों व थानाध्यक्ष के बीच समन्वय जरूरी
फोटो परिचय - थाने का निरीक्षण् रामायण यादव
कुशीनगर! जनपद के प्रथम पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र दावा शेरपा मंगलवार को कसया थाने पहुंचे। जहाँ उनके आगमन को लेकर पुलिस के लोगों ने थाने को दुल्हन की तरह सजा रखा था। यहां पहुंचते ही उन्हें गाड ऑफ ऑनर स्व सम्मानित किया गया। श्री शेरपा थाने पहुंचने के बाद सीधे यहां के अभिलेखागार में गए। जहां उन्हीने हेड मोहर्रिर को मालखाना खोलने को कहा और फिर उससे विन्दुवार जानकारी प्राप्त किया। अव्यवस्था देखकर उन्होंने हेड मोहर्रिर को फटकार भी लगायी। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर थाने के सभी प्रमुख अभिलेखों को भी उन्होंने बारीकी से देखा। टूटी हुई कुर्सियों से लेकर कई अन्य कमियों पर उनकी नजर गयी तो उनके तेवर तल्ख हो गए। और उनका तेवर देखकर मातहतों के भी पसीने छूटने लगे। यहां थाना क्षेत्र के चौकीदार भी आये हुए थे जिनसे उन्होंने उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना औऱ कहा कि अपराध का पर्दाफाश करने और सही जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी व चौकीदारों के बीच सही तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने चौकीदारों से उनके ड्यूटी आदि की भी जानकारी प्राप्त किया तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि वह चौकीदारों को साफा व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे सामने त्यौहारों के मद्दे नजर हमारी चुनौती दोगुनी हो गयी है नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह क्षेत्र संवेदन शील है। हम नेपाल के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं और हर चुनौती का सामना करने में हम समर्थ है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामदास प्रसाद, थानाध्यक्ष कसया ज्ञानेंद्र कुमार आदि सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...