मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

प्रतिनिधि समेत चार पर रेप व उत्पीड़न दर्ज

प्रधान प्रतिनिधि समेत चार पर रेप व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रामायण यादव


कुशीनगर। जनपद के हनुमानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला की तहरीर पर हनुमानगंज पुलिस ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जुलाई माह में शाम को वह शौच के लिए गांव से बाहर गयी थी, तभी वर्तमान ग्राम प्रधान पति व उनके तीन सहयोगी पहुंचे और जबरदस्ती दो लोगों ने रेप किया। आरोप है कि गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। हनुमानगंज पुलिस ने रेप सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर रेप व दलित उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य के आधार पर विवेचना की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...