कोंडागांव । कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक में दीवाली की रात में एक फटाके की दुकान में आग लग जाने जाने से तीन व्यक्तियों की आग में बुरी तरीके से झुलस जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
पूरा मामला यह है कि कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लाक के बाजार चौक में एक किराने की दुकान में दिवाली त्योहार के अवसर पर फटाकों का भी विक्रय किया जा रहा था। दुकानदार का नाम कासी सेन बताया गया है जो कि एक लाइसेंस धारी पटाखा विक्रेता है। दिवाली का अवसर होने की वजह से काशी सेन देर रात तक अपनी दुकान में पटाखों के साथ अन्य सामान का विक्रय कर रहे थे और उनके साथ अन्य दो व्यक्ति भी दुकान में उनका सहयोग कर रहें जिनका नाम बलराम नेताम, निवासी बेलगाँव और शिवलाल श्रीमाली, निवासी माकड़ी का होना बताया गया।
ये तीनो आपस मे खास दोस्त थे जो हमेशा साथ मे रहते थे। तीनों साथ मे रात लगभग 10 बजे तक दुकान में सामानों के विक्रय में लगे थे और उसके बाद दुकान बंद करके दुकान के अंदर ही तीनों नशे का सेवन कर रहे थे कि अचानक रात लगभग 11.30 बजे दुकान में आग लग गयी और आग इतनी भड़क गई कि तीनों को बचने का मौका तक नही मिला और आग की लपटों ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरीके से जलने की वजह से तीनों दोस्तो की मौके पर ही एक साथ मौत हो गयी।
पुलिस मौके पर पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की हकीकत सामने आ पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.