गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

पब्जी के स्थान पर चल रहा था हुक्का बार

गाजियाबाद (यूए)। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आरडीसी में छापामारी कर हुक्का बार पकड़ा है। हालांकि, हुक्का बार संचालक व मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। मौके से हुक्का, विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू व अन्य सामान बरामद होने के बाद पुलिस ने बार मालिक व संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार देररात सूचना मिली कि आरडीसी तक सी-ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में पब्जी नाम से हुक्का बार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी कर हुक्का बार में छापामारी कर दी। पुलिस देख बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। आरडीसी चौकी प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि हुक्का बार मालिक आशीष त्यागी व संचालक प्रमोद शटर गिराकर भागने में कामयाब हो गए। बार में मिला सामान जब्त कर आशीष व प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...