मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

पारंपरिक ढंग से मनाए,यह दिवाली

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! दूसरे दिन जागरूकता अभियान में आनंद सेवा समिति एवं बेटी शक्ति वाहिनी ने अपनी टीम के साथ सेवा भारती स्कूल प्रताप विहार में सभी बच्चों को दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को ना छुपाने के लिए संकल्प दिलवाया और सभी बच्चों से कहा आप पटाखे छुड़ाने जाते हैं! तो अपनी ग्रीन पटाखे छुटाए! पारंपरिक ढंग से मिट्टी के दिए जलाकर अपनी दिवाली मनाइए! मिठाई भी ठीक जगह से लेकर ही खाएं अन्यथा खिल-पतासे खाकर इस दीपावली को मनाएं! हम सब अगर एक-एक बच्चा भी समझा पाए तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी! अपने साथ एक बच्चे को समझा कर प्रदूषण न फैलाने के बाद समझाएगा तो काफी हद तक प्रदूषण से हम बच सकते हैं! बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति गीत वह दीपावली की खुशियों के गीत गाकर अपनी प्रतिभाएं दिखाइ! जिसमें साथ में कविता देवी गुप्ता, देवेंद्र, संगीता पांचाल आदि मौजूद रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...