शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

पालिका बोर्ड बैठक में लिए कई फैसले

शामली। कैराना नगर पालिका बोर्ड बैठक चेयरमैन हाजी अनवर हसन द्वारा आयोजित की। आपको बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी नगर पालिका कैराना द्वारा पूरे साल का लेखा-जोखा पेश किया गया जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया गया जिसमें पेयजल सुदृढ़ बनाने के लिए एल एन टी पैनल स्टार्टर वे कटआउट वे केबल आदि के लिए 809480 रुपए कि स्वीकृति दी गई हैंड पंप स्पेयर पार्ट ,क्लोरीन ,आदि के लिए 499390 रुपए कि स्वीकृति दी गई और मोटर पंप खराब पड़े हुए को बदलने के लिए 677320 रुपए की स्वीकृति मिली कैराना नगर में 25 स्थानों पर हैंडपंप रिबोर करने के लिए 16 लाख 37 हजार 825 रुपए की स्वीकृति रोशनी के लिए विद्युत सामग्री की आपूर्ति के लिए ₹892800 की स्वीकृति 72 वाट में 90 वाट की एलइडी के लिए 729980 की स्वीकृति प्रदान की गई गृह कर जलकर ऑनलाइन पोर्टल पर वह के लिए ₹295000 अनुमान मैं स्वीकृत किए गए आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए 140 व्यक्तियों को रखे जाने की स्वीकृति मिली पालिका ठेकेदारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाने के लिए स्वीकृति मिली मोहल्ला अफगान वार्ड 24 में स्थित पालिका बारात घर किराए बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई भवन मानचित्र एनओसी दिए जाने की भी संकलन 5000 निर्धारित की गई 1/4 /2005 से नहीं परिभाषित अंशदाई पेंशन योजना लागू किए जाने की स्वीकृति प्रदान की प्रकाश व्यवस्था सुधारने हेतु 30252100स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की बोर्ड बैठक मैंकरोड़ों रुपए का बजट पेश किया गया बोर्ड बैठक की अध्यक्षता हाजी अनवर हसन चेयरमैन कैराना द्वारा की गई बोर्ड की बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने किया बोर्ड बैठक में तासीम अली सफाई लिपिक मोहम्मद कौशर अनिल कुमार सफाई व खाद निरीक्षक ,सूरजपाल , इलियास, इंतजार, सुधीर, वहीदन ,नसीमा शकुन मित्तल, मोहम्मद आसिम, फरहा, उस्मानी ,मोहसीन आदि सभासद गण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...