शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई सघन जांच

ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन', दुकानों की हुई सघन जांच 



गौतम बुध नगर! ग्रेटर नोएडा में SSP वैभव कृष्ण ने 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इसके तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई! इस दौरान CCTV की भी जांच की गई!


ग्रेटर नोएडा त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना या किसी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम ना दे सकें, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इस अभियान के तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई और उन्हें त्योहारों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश भी दिए गए! एसएसपी का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे! ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन'CCTV ठीक करवाने के दिए निर्देशइस अभियान के अंतर्गत सर्राफा दुकानों/प्रतिष्ठानों में और इनके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई! ये अभियान पूरे जनपद में एक साथ चलाया गया और नोएडा क्षेत्र मे 157 और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मे 206 मतलब कुल 363 सर्राफा दुकानों की चेकिंग की गई!
वहां के सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी/डीवीआर चेक किए गए तो कुल 1080 सीसीटीवी और 248 डीवीआर सुचारू रुप से कार्यरत पाये गए, जबकि 38 सीसीटीवी और 18 डीवीआर निष्क्रिय पाये गए! इनमें 20 सीसीटीवी और 8 डीवीआर नोएडा क्षेत्र के तथा 18 सीसीटीवी व 10 डीवीआर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निष्क्रिय थे, जिनको तत्काल ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिये गये! इन सर्राफा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की गई, जिनमें से 393 नोएडा क्षेत्र के तथा 203 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 596 कर्मचारियों के जांच की पर्ची उनके मूल निवास के पतों पर तैयार कर रवाना की जा रही है! इस अभियान के दौरान अवधि में एक अभियुक्त को थाना दादरी पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...