सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

नोरा फतेही ने बिखेरा अपना जलवा

मुंबई! हाल ही रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया  की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मरजावां' का गाना 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है!


दरअसल इस गाने में नोरा फतेही अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं! लोग एक बार फिर से नोरा के बोल्डनेस भरे डांस के दीवाने बन चुके हैं! फैंस की खुशी बनाए रखने के लिए नोरा ने एक बार फिर इसी गाने पर डांस का जलवा दिखाया है, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है! जारी होते ही नोरा का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है! डांसफ़िट लाइव  द्वारा 16 अक्टूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है! साफ है कि, नोरा के बोल्ड डांस का जादू बरकरार है!


बता दें, फिल्म 'मरजावां' के इस गाने को मशहूर अदाकारा रेखा के जन्मदिन के मौके पर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया था, क्योंकि यह गाना रेखा के ही एक पुराने गाने का रीमेक वर्जन है! इस गाने में नोरा एक बार फिर अपने एनर्जेटिक डांसिंग अवतार में दिख रही हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...