बीजिंग। चीन में कम्युनिस्ट शासन (Communist Rule) की स्थापना को आज यानी 1 अक्टूबर को 70 साल पूरे हो गए हैं। बीजिंग में मंगलवार को जोरशोर से इसका जश्न मनाया गया। इस मौके पर बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के बीच भव्य परेड निकाली गई। अपने मुख्य हथियारों को छिपाकर रखने वाले चीन ने इस परेड में नई परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया। नेशनल डे परेड में चीन ने एक ऐसी मिसाइल भी दिखाई, जो अमेरिका को महज 30 मिनट में तबाह कर सकती है।
एएनआई ने CNN की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल DF-41 (डोंगफेंग-41) को दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइल माना जा रहा है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, DF-41 की रेंज 9,320 मील (15 हजार किलोमीटर) तक की है। दुनिया की ये सबसे शक्तिशाली मिसाइल एक साथ 10 परमाणु हथियारों को ढो सकती है और एक ही बार में 10 टारगेट को हिट कर सकती है। ये ठोस ईंधन से चलने वाली, रोड-मोबाइल, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल है।
मिसाइल की खास बातें:-DF-41 का पूरा नाम Dongfeng है। इसका अर्थ होता है East wind. यह मिसाइल 10 मैक की गति से उड़ान भर सकती है।यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में महज कुछ ही मिनट में हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है।इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक ही समय में दस अलग-अलग टार्गेट हिट कर सकेगी। यह मिसाइल न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है।उड़ान भरने के दौरान यह मिसाइल टार्गेट के हिसाब से अपनी ऊंचाई को कम या ज्यादा कर सकती है।चीन के सैन्य विशेषज्ञ इसको अमेरिका और रूस द्वारा बनाई गई 7वीं जनरेशन की न्यूक्लियर मिसाइल के बराबर आंकते हैं। यह मिसाइल दुश्मन के राडार से बचने में सक्षम है।2018 में सेना में शामिल करने से पहले इसके आठ सफल टेस्ट किए गए थे। इससे चीन को अलग-अलग जगहों पर मिसाइलों की तैनाती से भी छुटकारा मिल गया है।
नेशनल डे परेड के दौरान शी जिनपिंग:-शी जिनपिंग ने कहा- चीन को कोई नहीं रोक सकता।नेशनल डे परेड पर शी जिनपिंग ने कहा, 'चीन ने जबरदस्त बदलाव किया। वह डटा हुआ है, समृद्ध हो रहा है और मजबूत बन रहा है। वह कायाकल्प के उत्कृष्ट आयामों के साथ कदम से कदम मिला रहा है। शी ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश चीन और चीन के लोगों को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी जोखिमों और चुनौतियों से निपटते हुए आगे बढ़ने, नई सफलताएं हासिल करने के लिए एकता सबसे महत्वपूर्ण हैं।
चीन के पास है दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी:-
DF-41 को चीन ने नेशनल डे परेड के लिए पहली बार बाहर निकाला है। बता दें कि चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है, जबकि चीन की वायुसेना दुनिया में तीसरे नंबर पर आती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.