इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सोमवार को तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी प्लेटलेट काउंट में गिरावट दर्ज की गई है। यह सूचना नवाज के निजी फिजीशियन डॉ अदनान मलिक ने ट्विटर पर साझा की है।
इस पर शहबाज शरीफ ने कहा कि यदि उनके भाई नवाज शरीफ को कुछ भी हुआ तो वह इसका जिम्मेदार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ठहराएंगे। उल्लेखनीय है कि शरीफ, चौधरी चीनी मिल केस में 14 दिन के रिमांड पर हैं। उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लाहौर की जवाबदेही अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने जवाबदेही ब्यूरो को आदेश दिया था कि नवाज को 25 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.