शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

नशा छोड़े 2 साल 10 महीने हो गए

मुम्बई। फिल्म डैडी, सड़क और दिल है के मानता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए कभी सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली पूजा भट्ट पिछले कई समय से फिल्मों से दूर हैं! लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी देती रहती हैं!
एक्ट्रेस पूजा भट्ट कई बार अपनी शराब की लत का जिक्र कर चुकी हैं! 47 वर्षीय अभनिेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी है! अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,नशा छोड़े हुए दो साल और 10 महीने हो गए!
उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, आज मुझे नशा छोड़े हुए दो साल और 10 महीने हो गए! अब अतीत को प्रतिबिंबित करने और आत्मसात करने का समय है, आखिरकार कल किसने देखा है? आप में से जो कोई भी अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई लड़ रहा है और लत से जूझ रहा है, आपको पता होना चाहिए कि आप अकेले नहीं हैं! अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं! अगर आप लड़खड़ाते हैं और गिरते हैं तो खुद को संभालिए और फिर आगे बढ़ये! बदले में सिर्फ एक नहीं बल्कि कई तरीके के ईनाम मिलेंगे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...